Add To collaction

लौट आओ भुलाकर खताएं मेरी

लौट आओ,भुलाकर खताएं मेरी, लौट आओ भुलाकर,खताएं,मेरी. अपनी पलकें बिछा दूं,अगर तुम कहो. लौट आओ भुलाकर,खताएं मेरी, अपनी पलकें बिछा दूं अगर तुम कहो. ईद आनेको है,शहर सजने लगा , , ईद आनेको है,शहर सजने लगा , मैं भी घर को सजा दूं अगर तुम कहो. लौट आओ. 💔 1, जंग से मुल्क जीते गए हैं सदा, प्यार से जीत लेता है दिल आदमी. जंग से मुल्क जीते गए हैं सदा, प्यार से जीत लेता है दिल आदमी. ये तुम्हारी निगाहों में,नफरत है जो, ये तुम्हारी निगाहों में,नफरत है जो. इसको चाहत बना दूं अगर तुम कहो. लौट आओ. 💔 2, क्या कहा ये,अंधेरे न,मिट पाएंगे, क्या कहा,रौशनी अब न,हो पाएगी. क्या कहा ये अंधेरे,न मिट पाएंगे, क्या कहा रौशनी अब न,हो पाएगी. दे के दिल का उजाला,चरागों को मैं, दे के दिल का उजाला,चरागों को मैं. रात को दिन बना दूं अगर तुम कहो. लौट आओ. 💔 3, वो जुनून क्या हुआ,वो वफ़ा क्या,हुई, अब तो चूड़ी भी लाने की फुर्सत नही. वो जुनून क्या हुआ,वो वफ़ा क्या,हुई, अब तो चूड़ी भी लाने की फुर्सत,नहीं. किस मोहोब्बत se kl तक,ये कहते थे तुम, किस मोहोब्बत se kl तक,ये कहते थे तुम. चांद तारे भी ला दूं,अगर तुम कहो. लौट आओ. 💔 4, सब यहां पर,हैं अपने, पराए,नहीं और अपनों से कुछ भी,छुपाते नही, सब यहां पर, हैं अपने, पराए नहीं और अपनों से कुछ भी,छुपाते नहीं. ज़िक्र जिसमें,तुम्हारी जफ़ाओं का है, ज़िक्र जिसमें,तुम्हारी जफ़ाओं का है. वो ग़ज़ल भी सुना दूं,अगर तुम कहो. लौट आओ. 💔 5, दूसरों को बुरा कहने वालों सुनो खुदको भी तो,ज़रा एक,नज़र देखलो. दूसरों को बुरा कहने वालों सुनो खुदको भी तो ज़रा एक,नज़र देखलो. अपने भी ऐब,तुमको नज़र आएंगे, अपने भी ऐब तुमको नज़र,आएंगे. आईना मैं दिखा दूं,अगर तुम कहो. लौट आओ भुलाकर खताएं,मेरी अपनी पलकें बिछा दूं अगर तुम कहो. लौट आओ. 💔 #copyed

   3
0 Comments